दून में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी – Rashtra Media
 
                180 से ज्यादा चालान से वसूला सवा लाख से अधिक जुर्माना
देहरादून। आजकल शहर के मुख्य इलाकों में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में अतिक्रमणमुक्त अभियान के अन्तर्गत टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। घंटाघर से प्रेमनगर, शिमला बाईपास रोड से मेहूवाला तेलपुर चौक, आराघर से छ नम्बर पुलिया आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान अवैध होर्डिंग्स भी हटाये गए। नगर निगम ने 75 चालान करते हुए रुपए 82,400 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा लगभग 73 चालान करते हुए रुपए 34,250 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार आरटीओ द्वारा लगभग 35 चालान करते हुए रुपए 17,500 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें तथा किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधिया संचालित न होने दे।
 
                       
                       
                       
                      