वनवास की रिलीज से पहले जारी हुआ गाना ‘बंधन’, दिखी उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर की खूबसूरत लव स्टोरी

0
bandhan.jpg

वनवास एक आगामी इमोशनल ड्रामा फिल्म है। भारतीय पुराण रामायण के एक मॉडर्न ट्विस्ट के साथ वे कहानी को सामने रखने वाले हैं। फिल्म का गाना रिलीज हो गया है। गाने का नाम है बंधन। गाने को सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है। गाने में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर की लव स्टोरी को दिखाया गया है। वहीं, इस गाने में नाना पाटेकर और सुमन शर्मा की लव स्टोरी को भी दिखाया गया है। गाने को रिलीज कर सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, दिलों के रिश्ते और आपसी लगाव से जुड़ा गाना सामने आ गया है।

बंधन गाने को विशाल मिश्रा, पलक मुच्छल और मिथुन ने गाया है। गाने को मिथुन ने कंपोज किया है। इस गाने के बोल सईद कादरी ने लिखा है। दिल को छू लेने वाला यह गाना लोगों के बीच गहरे और अटूट संबंधों का प्रतीक है। गाने की धुन प्रशंसकों ने पसंद की है, सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने इस गाने की बहुत तारीफ भी की है।
वनवास फिल्म को अनिल शर्मा ने निर्देशित किया है। अनिल शर्मा द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित वनवास 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, खुशबू सुंदर और राजपाल यादव के साथ नाना पाटेकर को भी फिल्म में देखा जाने वाला है। अनिल शर्मा ने गदर: एक प्रेम कथा (2001), द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई (2003), अपने (2007), और गदर 2 (2023) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

(आर एन एस )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed