खाली पेट पपीता खाना से सेहत के लिए है फायदेमंद – Rashtra Media

अगर आप अच्छी सेहत चाहते हैं तो सबसे पहले अपने खान-पान पर ध्यान देना जरूरी है। पपीता एक ऐसा फल है जो सुबह खाली पेट खाया जाए तो पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है और इम्युनिटी को मजबूत करता है।
पपीते में मौजूद पपेन एंजाइम प्रोटीन पचाने में मदद करता है, जबकि इसमें मौजूद घुलनशील फाइबर आंतों की सफाई कर कब्ज की समस्या दूर करता है। यह शरीर को डिटॉक्स करता है और ऊर्जा भी देता है।
आयुर्वेदाचार्य अच्युत त्रिपाठी के अनुसार, पपीता न केवल पाचन में सहायक है, बल्कि कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखता है और दिल की बीमारियों से भी बचाता है। यह त्वचा में निखार लाने और शरीर को विटामिन-ए व सी प्रदान करने में भी मददगार है।
हालांकि, जिन लोगों का पेट संवेदनशील हो, उन्हें इसे सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए क्योंकि इससे कुछ मामलों में एसिडिटी हो सकती है।