सेमवाल बोले- हथकरघा हमारी सांस्कृतिक धरोहर – Rashtra Media

साड़ी के इतिहास पर ‘साड़ी मैन’ ने डाला प्रकाश
देहरादून। भारतीय वस्त्रों की समृद्ध विरासत और हथकरघा कला के संरक्षण को समर्पित ‘एक्सप्लोरिंग इंडियन टेक्सटाइल्स’ कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को FICCI FLO उत्तराखंड चैप्टर द्वारा देहरादून में किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के राज्यमंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर “साड़ी मैन” के नाम से विख्यात वस्त्र संरक्षक हिमांशु वर्मा ने शिरकत की। उन्होंने भारतीय साड़ी की कला, उसके सदियों पुराने इतिहास और सांस्कृतिक महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। वर्मा के उद्बोधन ने उपस्थित जनसमूह को भारतीय परंपरा और गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
अपने संबोधन में राज्यमंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने हथकरघा को केवल वस्त्र नहीं, बल्कि देश की सांस्कृतिक धरोहर और मेहनतकश कारीगरों की पहचान बताया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र के संरक्षण और प्रोत्साहन के लिए निरंतर प्रयासरत है।”
सेमवाल ने इस बात पर भी जोर दिया कि उत्तराखंड के हथकरघा और ऊनी उत्पादों की अपनी विशिष्ट पहचान है, और राज्य सरकार इनके संवर्धन (promotion) व विपणन (marketing) हेतु विभिन्न योजनाओं पर लगातार कार्य कर रही है।
इस सफल आयोजन में FICCI FLO उत्तराखंड चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ. गीता खन्ना, सीनियर वाइस चेयरपर्सन श्रीमती तृप्ति बहल, सेक्रेटरी श्रीमती स्मृति बट्टा, श्रीमती ज्योति राठौर और श्रीमती लुबना सहित बड़ी संख्या में उद्यमी, महिला सदस्य, बुनकर और कला प्रेमी उपस्थित रहे।