जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की विनेश फोगाट ने मारी बाजी, 6015 वोटों की बढ़त से दर्ज की जीत

0
vinesh.jpg

हरियाणा।  जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विनेश फोगाट ने 6015 वोटों की बढ़त से जीत दर्ज की है। उन्होंने कुल 65080 वोट प्राप्त किए, जबकि भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी को 59065 वोट मिले। विनेश फोगाट की इस जीत को क्षेत्र में कांग्रेस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने भाजपा के मजबूत उम्मीदवार को कड़ी टक्कर देते हुए यह जीत हासिल की है।

जुलाना विधानसभा सीट पर कुल 15 चरण में वोटों की गिनती होनी थी. इलेक्‍शन कमीशन के मुताबिक, छह चरणों तक विनेश फोगाट पीछे थीं, जबकि सातवें चरण से बीजेपी के प्रत्याशी योगेश बैरागी को पीछे कर विनेश फोगाट ने पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई और आखिर में जीत हासिल की। वहीं तीसरे स्‍थान पर इंडियन नेशनल लोकदल के सुरेंद्र लाठर रहे।

अन्य प्रमुख उम्मीदवारों के वोट इस प्रकार रहे:

  • इनेलो के सुरेंद्र लाठर: 10158 वोट
  • जजपा के अमरजीत ढांडा: 2477 वोट
  • आप की कविता रानी: 1280 वोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed